पटना बना छात्रों के लिए सुसाइड कैपिटल, एक सप्ताह में 4 ने की आत्महत्या
पटना : राजधानी पटना में लगातार प्रतियोगित परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मात्र एक सप्ताह के अंदर राजधानी के विभिन्न इलाकों में चार छात्रों ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है. गुरुवार को भी राजधानी में एक सीआरपीएफ के हवलदार के बेटे ने आत्महत्या […]
पटना : राजधानी पटना में लगातार प्रतियोगित परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मात्र एक सप्ताह के अंदर राजधानी के विभिन्न इलाकों में चार छात्रों ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है. गुरुवार को भी राजधानी में एक सीआरपीएफ के हवलदार के बेटे ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर कंपीटिशन की तैयारी करने वाले छात्र या फिर किसी कोर्स में प्रवेश की तैयारी करने वाले छात्र शामिल हैं. मनोविज्ञान के जानकारों की मानें तो हाल के दिनों में युवाओं में जल्दबाजी में आगे बढ़ने की ललक बढ़ी है. लगातार सोशल मीडिया में जुड़े रहने वाले छात्र अति महात्वाकांक्षा के शिकार होते जा रहे हैं. प्रतियोगिता का तनाव भी इसमें अहम भूमिका निभा रहा है.
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते थे छात्र
गुरुवार को हुई आत्महत्या की घटना इस सप्ताह की चौथी आत्महत्या की घटना है. आत्महत्या की सभी घटनाओं को छात्रों ने ही अंजाम दिया है. गुरुवार की सुबह राजीव नगर में सीआरपीएफ में कार्यरत हवलदार के बेटे ने आत्महत्या कर ली. वहीं. दूसरी ओर बुद्धा कॉलोनी के दुजरा में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र सौरभ ने भी आत्महत्या कर ली. मुजफ्फरपुर के गायघाट का रहने वाला सौरभ अपने भाई के साथ रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मरने से पहले उसने सुसाइड नोट में अपने पापा के नाम एक संदेश लिखा और आत्महत्या कर ली.
छात्रा ने भी की थी आत्महत्या
पुलिस का कहना है कि छात्र ने आत्महत्या का जो कारण दिया है, उसके मुताबिक वह तनाव में था और उसका मन नहीं लग रहा था. मृतक छात्र पटना के एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता था. वहीं एक और घटना में हाल में ही एनआइटी की छात्रा ने अपनी जान दे दी थी. उसके आत्महत्या का कारण भी तनाव बताया जा रहा था. कुल मिलाकर एक सप्ताह के भीतर चार छात्रों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है.
यह भी पढ़ें-
आत्महत्या के लिए बाध्य करने के आरोप में पति गिरफ्तार