मछली पकड़ने के दौरान तालाब में डूबे बिहार के दो इंजीनियरिंग छात्र, मौत
कोलकाता: तारातल्ला इलाके में इंडियन मेरिन इंजीनियरिंग काॅलेज के दो छात्र मछली पकड़ने के दौरान कैंपस के तालाब में डूब गये. घटना शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब की है. खबर पाकर तारातल्ला थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों छात्रों के शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत […]
कोलकाता: तारातल्ला इलाके में इंडियन मेरिन इंजीनियरिंग काॅलेज के दो छात्र मछली पकड़ने के दौरान कैंपस के तालाब में डूब गये. घटना शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब की है. खबर पाकर तारातल्ला थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों छात्रों के शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत छात्रों की पहचान अनिमेश राज (20) और अंशु श्रीवास्तव (20) के रुप में हुई है.
अनिमेश बिहार के बलिया जिले के गांधी मैदान में स्थित शिवमश्री अपार्टमेंट का रहनेवाला था. जबकि अंशु बिहार के पश्चिम चंपारण के हरिनगर सूगरमिल इलाके का रहनेवाला था. प्राथमिक जांच में तारातल्ला थाने की पुलिस को पता चला कि दोनों छात्र इस कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे. शुक्रवार दोपहर को कॉलेज के कैंपस में अमित कुमार झा नामक एक अन्य छात्र के साथ मिलकर दोनों छात्र कैंपस के अंदर तालाब के किनारे आम तोड़कर खा रहे थे. इसी समय तीनों को मछली पकड़ने की इच्छा हुई. मछली पकड़ने के दौरान फिसलकर तीनों छात्र तालाब में गिर पड़े.
अमित को तैरना आता था. इसके कारण वह बच निकला, जबकि उसके दोनों दोस्त तालाब में डूब गये. तालाब से तैरकर बाहर निकले अन्य छात्र अमित के इस प्राथमिक बयान के आधार पर पुलिस घटना की हकीकत का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इधर बिहार में स्थित मृत छात्रों के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है. इस घटना के बाद से कॉलेज में शोक व्याप्त है.