चला मरम्मत का काम, 8 घंटे तक कोईलवर पुल पर नो इंट्री

बिहटा/कोईलवर : भोजपुर के प्रवेश द्वार आरा-पटना को जोड़ने वाले कोईलवर रोड पुल में मरम्मत कार्य के दौरान बड़े वाहनों के लिए नो इंट्री रही.शुक्रवार को कोईलवर पुल के उत्तरी सड़क मार्ग पर पिलर नंबर आठ पर मरम्मत कार्य चला. इस दौरान दो क्रॉस गार्टर बदले गये. मरम्मत कार्य के दौरान पुल के दक्षिणी मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 7:35 AM
बिहटा/कोईलवर : भोजपुर के प्रवेश द्वार आरा-पटना को जोड़ने वाले कोईलवर रोड पुल में मरम्मत कार्य के दौरान बड़े वाहनों के लिए नो इंट्री रही.शुक्रवार को कोईलवर पुल के उत्तरी सड़क मार्ग पर पिलर नंबर आठ पर मरम्मत कार्य चला.
इस दौरान दो क्रॉस गार्टर बदले गये. मरम्मत कार्य के दौरान पुल के दक्षिणी मार्ग से एक ही साथ छोटे वाहनों को पटना की ओर जाने-आने दिया जा रहा था, जिससे कोईलवर पुल पर छोटे वाहनों का जाम नहीं लगा. इस दौरान आठ घंटे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रही. इसकी वजह से बड़े वाहनों की तीन किलोमीटर लंबी कतार लग गयी थी. सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक बस व ट्रक समेत बड़े वाहनों के लिए नो इंट्री लगते ही पुल के दोनों छोर पर बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
कोईलवर पुल से लेकर सकड्डी तक बड़े वाहन नो इंट्री खुलने का इंतजार करते रहे.धूप व गरमी के कारण सबसे खराब हाल यात्री व बराती वाहन में बैठे लोगों का हुआ, जो कई घंटे तक नो इंट्री का इंतजार में करते रहे.वहीं कई यात्रियों ने कोईलवर स्टेशन से ट्रेन से आगे का सफर तय किया.वहीं मरम्मत कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे.
जो पूरे दिन हांफते रहे.
अब आठ मई को पुल पर चलेगा मरम्मत कार्य
कोईलवर पुल पर अब आठ मई को मरम्मत का कार्य चलेगा. उत्तरी लेन के पिलर नंबर नौ पर मरम्मत का कार्य आठ मई को होगा. उस दिन भी मरम्मत कार्य के दौरान सुबह आठ बजे से बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

Next Article

Exit mobile version