चार स्टेशनों पर इस साल के अंत तक लिफ्ट की सुविधा

दानापुर क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की छठी बैठक का आयोजन किया गया पटना : दानापुर मंडल से सफर करनेवाले रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि इस साल के अंत तक मंडल के चार स्टेशनों पर लिफ्ट की सुविधा मिलने जा रही है. इन चार स्टेशनों में पटना, दानापुर, आरा और बक्सर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 7:37 AM
दानापुर क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की छठी बैठक का आयोजन किया गया
पटना : दानापुर मंडल से सफर करनेवाले रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि इस साल के अंत तक मंडल के चार स्टेशनों पर लिफ्ट की सुविधा मिलने जा रही है. इन चार स्टेशनों में पटना, दानापुर, आरा और बक्सर शामिल हैं. यह कहना है दानापुर के डीआरएम आरके झा का. शुक्रवार को दानापुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की इस सत्र की छठी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक आरके झा ने की व बैठक का संचालन सीनियर डीसीएम दानापुर विनीत कुमार ने किया.
वहीं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि बैठक में सुझाव पर रेलवे द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी गयी, वहीं आगे और क्या-क्या सुधार किये जायें, इस पर विस्तृत चर्चा हुई. इस बैठक में आमंत्रित सदस्यों ने ट्रेनों के समय पालन, ट्रेनों में खान-पान की स्थिति में सुधार, सफाई, अवैध वेंडरों पर लगाम लगाने, अनधिकृत रूप से एसी बोगी में चलनेवालों पर लगाम लगाने जैसी मुद्दे विचार हेतु प्रस्तुत किये. डीआरएम ने इ-कैटरिंग के बारे में बताया.

Next Article

Exit mobile version