सर्पेंटाइन नाले के ऊपर नहीं बनेगी सड़क

समीक्षा. मंदिरी नाले के ऊपर सड़क निर्माण योजना से होगी सहूलियत सर्पेंटाइन नाले की डीपीआर पांच जुलाई तक जमा करने का निर्देश लोक उपयोगिता को ध्यान में रखें पटना : सर्पेंटाइन नाले के ऊपर फिलहाल सड़क बनाने से विशेष लाभ नहीं होगा. इसलिए फिलहाल सड़क नहीं बनेगी. भविष्य में अगर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 7:38 AM
समीक्षा. मंदिरी नाले के ऊपर सड़क निर्माण योजना से होगी सहूलियत
सर्पेंटाइन नाले की डीपीआर पांच जुलाई तक जमा करने का निर्देश
लोक उपयोगिता को ध्यान में रखें
पटना : सर्पेंटाइन नाले के ऊपर फिलहाल सड़क बनाने से विशेष लाभ नहीं होगा. इसलिए फिलहाल सड़क नहीं बनेगी. भविष्य में अगर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की आवश्यकता होगी, तो उसे ध्यान में रखते हुए सर्पेंटाईन नाला को यू सेक्शन करने के लिए डीपीआर बनाएं. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहीं. उन्होंने शुक्रवार को सर्पेंटाइन नाला व मंदिरी नाला के ऊपर सड़क निर्माण की दिशा में अब तक की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. उन्होंने सर्पेंटाइन नाला की डीपीआर पांच जुलाई तक जमा करने का निर्देश दिया.
प्रमंडलीय आयुक्त ने बुडको के अभियंताओं को निर्देश दिया कि लोक उपयोगिता को ध्यान में रख कर काम करें. इसलिए समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि सर्पेंटाइन नाला के समानांतर पूर्व से ही चौड़ी सड़कें हैं. इन सड़कों पर यातायात का दबाव भी ज्यादा नहीं है. वहीं, मंदिरी नाला जो इनकम टैक्स गोलंबर से शुरू हो कर बांस घाट के समीप काली मंदिर तक जाता है, उसके ऊपर सड़क बनाया जाना जरूरी है. मंदिरी नाला के ऊपर सड़क बनने से काफी सहूलियत होगी. अशोक राजपथ पर भी पथ निर्माण विभाग द्वारा एलिवेटेड सड़क बनाने का प्रस्ताव है और गंगा एक्सप्रेस-वे की एक शाखा एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पास जुड़ेगी. मंदिरी नाला के ऊपर बनने वाली सड़क को इससे जोड़ने व उसे और उपयोगी बनाने के लिए आयुक्त ने पुल निर्माण निगम, बिहार राज्य पथ विकास निगम और बुडको के साथ 11 मई को बैठक करने का निर्देश दिया.
बुडको के अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि मंदिरी नाला के ऊपर सड़क निर्माण एवं उसके विकास से संबंधित डीपीआर का प्रारूप पांच जून तक जमा कर दें.
स्मार्ट सिटी पटना के अंतर्गत मंदिरी नाला के विकास को लेकर डीपीआर तैयार की जाये.
मंदिरी नाला की अंतिम डीपीआर 15 जून तक जमा करने का निर्देश है, ताकि प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र मिल सके.
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अदालतगंज तालाब के आसपास सौंदर्यीकरण एवं विकास का प्रस्ताव है. इसको ध्यान में रखते हुए सीढ़ी निर्माण व अन्य कार्य होना चाहिए.
प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा अगले सप्ताह अदालतगंज तालाब का स्थल निरीक्षण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version