स्वच्छता सर्वे में खराब रैंकिंग से डरे अधिकारी

अब स्मार्ट सिटी पर क्या होगा पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना की खराब रैंकिंग के बाद अब शहर के स्मार्ट सिटी चयन पर निगाहें टिकी हैं. नगर निगम के जिम्मेवार आला अधिकारी से लेकर स्वच्छता रैंकिंग व स्मार्ट सिटी की प्लानिंग तैयार करने वाले अधिकारियों को चयन पर संदेह गहरा गया है. नाम नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 8:07 AM
अब स्मार्ट सिटी पर क्या होगा
पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना की खराब रैंकिंग के बाद अब शहर के स्मार्ट सिटी चयन पर निगाहें टिकी हैं. नगर निगम के जिम्मेवार आला अधिकारी से लेकर स्वच्छता रैंकिंग व स्मार्ट सिटी की प्लानिंग तैयार करने वाले अधिकारियों को चयन पर संदेह गहरा गया है. नाम नहीं छापने की शर्त पर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार व इनकी टीम द्वारा पटना को कम आंका जाना है.
एेसे में अधिकारी मान रहे हैं कि भले ही स्मार्ट सिटी को लेकर तमाम प्रयास किये गये हों, लेकिन जो हालत स्वच्छता सर्वेक्षण का रहा है, इससे स्मार्ट सिटी को लेकर बहुत उम्मीदें नहीं की जा सकतीं. 29 मार्च को स्मार्ट सिटी की रिपोर्ट भेजने के बाद अब नगर निगम को केवल बेहतर होने की आशा ही बची है.
40 शहरों का किया जाना है तीसरी लिस्ट में चयन : देश भर में एक सौ शहरों का चयन किया जाना था. सरकार अब तक दो लिस्ट निकाल चुकी है. इसमें 60 शहरों का चयन किया जा चुका है. अभी 48 शहर इसके लिए बचे हैं. इन्हीं 48 शहरों में से पटना सहित 11 शहरों का चयन वाइल्ड कार्ड से किया गया है. नगर निगम बीते वर्ष जुलाई से स्मार्ट सिटी की तैयारी कर रहा था. इसमें लगभग 50 से अधिक बैठकें की गयी थीं. तब जा कर सिटी कांसेप्ट प्लान, फाइनेंसियल प्लान व सिटीप्रोफाइल प्लान भेजा गया है. राज्य की तीन शहर गया, मुजफ्फरपुर व पटना का प्लान 29 मार्च को केंद्र सरकार को भेज दिया गया है.
कुछ नहीं कहा जा सकता
स्वच्छता सर्वेक्षण का सीधा असर पटना के स्मार्ट सिटी के चयन पर नहीं पड़ने वाला है. बिहार के तीन शहरों का चयन किया जाना है. मगर जिस तरह से स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना का स्थान आया है. इससे कुछ नहीं कहा जा सकता है.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version