फुलवारी से 118 बोतल अंगरेजी शराब बरामद

फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर पुलिस ने रविवार को झारखंड से सप्लाइ भारी मात्रा में अंगरेजी शराब रामकृष्णा नगर के समनचक के नाले की झाड़ी से बरामद की है. थानेदार रंजन कुमार नेबताया कि गुप्त सूचना पर समनचक के नाले की झाड़ी से 81 बोतल अंगरेजी शराब बरामद कर स्पलाइर पिंटू उर्फ ठनठन को गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 6:41 AM
फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर पुलिस ने रविवार को झारखंड से सप्लाइ भारी मात्रा में अंगरेजी शराब रामकृष्णा नगर के समनचक के नाले की झाड़ी से बरामद की है. थानेदार रंजन कुमार नेबताया कि गुप्त सूचना पर समनचक के नाले की झाड़ी से 81 बोतल अंगरेजी शराब बरामद कर स्पलाइर पिंटू उर्फ ठनठन को गिरफ्तार कर लिया गया.
उधर, जानीपुर थाना के फरीदपुर गांव में छापेमारी कर तीन लीटर देसी शराब के साथ तीन धंधेबाजों विनोद कुमार ,संजीत मांझी और मोहन राय को गिरफ्तार किया गया है. इधर, फुलवारीशरीफ के कड़ोरीचक इलाके में शनिवार की देर रात गश्ती के दौरान संदिग्ध सूमो विक्टा गाड़ी से पुलिस ने मेड इन झारखंड की ब्लू रॉक ब्रांड की 37 बोतलें बरामद की हैं. पुलिस टीम को देख शराब लोडेड सूमो को छोड़ चालक फरार होने में सफल रहा. शराब की भारी मात्रा में बरामदगी के लिए ट्रेनी आइपीएस योगेंद्र कुमार ने पुलिस टीम को अवार्ड के लिए अनुशंसा की है.
30 लीटर शराब के साथ तीन धराये : पालीगंज. सिगोड़ी और खानपुरा थानाें की पुलिस में करीब 30 लीटर शराब के साथतीनों लोगों को गिरफ्तार किया है. सिगोड़ी के करणपुरा से 25 लीटर शराब का साथ विनोद मांझी और बिगन मांझी और खीरी मोर थाना क्षेत्र के खानपुरा से पांच लीटर शराब के साथ मुनारिक मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया.
शराब के साथ गिरफ्तार : बख्तियारपुर : माधोपुर गांव से पुलिस ने धर्मवीर यादव को दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
15 बोतल अंगरेजी शराब बरामद : पंडारक. पुलिस ने पंडारक गांव केे सूरजपुर टोला स्थित एक व्यक्ति के मकान व बथान मेें छापेमारी कर 15 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की. छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी संदीप कुमार भागने मेेंं सफल हो गया.
24 लीटर शराब के साथ नौ लोग गिरफ्तार : मसौढ़ी. तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को शराब के खिलाफ हुई छापेमारी में करीब 24 लीटर महुआ शराब के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके अलावा मसौढ़ी के नदौल मुसहरी से 10 लीटर शराब के साथ तीन और धनरूआ थाना के डोमन बिगहा गांव से 10 लीटर शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है .
13 शराबी और कारोबारी गिरफ्तार : बिहटा. बिहटा पुलिस ने शराब पीते और बेचते बिहटा मुसहरी, देकुली,बहपुरा व गोखुलपुर में छापेमारी कर 13 लोगों गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version