ब्रांडेड सामान का रैपर बनानेवाला गिरफ्तार
पटना : एसकेपुरी पुलिस ने कृष्णा अपार्टमेंट के पास जितेंद्र सिंह के मकान से राजेश कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके कमरे से कई ब्रांडेड सामानों के रैपर मिले हैं. इसमें गंजी, दवा, शराब के ब्रांडेड कंपनी की डुप्लीकेट रैपर बरामद किये गये हैं. इसके अलावा रैपर तैयार करने वाली मशीन, कंप्यूटर, […]
पटना : एसकेपुरी पुलिस ने कृष्णा अपार्टमेंट के पास जितेंद्र सिंह के मकान से राजेश कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके कमरे से कई ब्रांडेड सामानों के रैपर मिले हैं. इसमें गंजी, दवा, शराब के ब्रांडेड कंपनी की डुप्लीकेट रैपर बरामद किये गये हैं. इसके अलावा रैपर तैयार करने वाली मशीन, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ हो रही है, ऐसा प्रतीत होता है कि डुप्लीकेट रैपर तैयार करके कहीं सप्लाई करता है.