राजधानी के 17 पार्कों के रखरखाव और सुविधाओं के लिए 5.13 करोड़ रुपये मंजूर

पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग ने राजधानी पटना में स्थित 17 पार्कों के रख रखाव व नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए पांच करोड़ 13 लाख की राशि स्वीकृत की है. पटना नगर निगम क्षेत्र में छोटे-बड़े कुल 70 पार्क हैं. इन पार्कों के विकास को लेकर विभाग की ओर से पहले चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 6:45 AM
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग ने राजधानी पटना में स्थित 17 पार्कों के रख रखाव व नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए पांच करोड़ 13 लाख की राशि स्वीकृत की है. पटना नगर निगम क्षेत्र में छोटे-बड़े कुल 70 पार्क हैं. इन पार्कों के विकास को लेकर विभाग की ओर से पहले चरण में 17 पार्कों के लिए राशि जारी की गयी है.
सूत्रों का कहना है कि पटना शहर के सभी पार्कों को पर्यावरण एवं वन विभाग को हस्तांतरित कर समेकित रूप से निर्माण, उन्नयन, रख रखाव व प्रबंधन पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा होगा. इसके संपादन के लिए पार्क विकास एवं अनुरक्षण सोसाइटी का गठन होगा. प्रारंभ में इनका संपादन वन प्रमंडल पदाधिकारी, पटना करेंगे. सोसाइटी के गठन के बाद इस कार्य का संपादन सोसाइटी द्वारा होगा. तत्काल नगर विकास विभाग द्वारा निर्मित पटना के छह बड़े और 64 छोटे पार्क का निर्माण, उन्नयन, रख रखाव के लिए 2018-19 तक राशि दी जायेगी.
12 पार्कों के अपग्रेड के लिए 3.77 करोड़ होंगे खर्च
राजधानी के 12 पार्कों के उन्नयन के लिए कुल तीन करोड़ 77 लाख की स्वीकृति दी गयी है. इन पार्कों में जयप्रभा के सामने पार्क संख्या-32, श्रीराम नर्सिंग होम के सामने, पार्क संख्या- 22, मलाहीपकड़ी नजेरथ एकेडमी के पास,पार्क संख्या-25, एलआइसी कालोनी बिजली आफिस के सामने, कंकड़बाग, डाक्टर्स कालोनी जीवक हर्ट हास्पीटल के सामने, कंकड़बाग, सेक्टर डी-46, कंकड़बाग, सेक्टर डी-45 पार्क, कंकड़बाग, नुरानी बाग कालोनी पार्क, गुलजारबाग, गौरीशंकर कालोनी पार्क, गायघाट, वीरकुंवर सिंह आजाती पार्क के बचे हुए कार्य योजना और पुनाईचक अवस्थित पार्क का उन्नयन कार्य शामिल हैं. इसके अलावा एक करोड़ 36 लाख खर्च कर पांच पार्कों का अपग्रेड कराया जायेगा. इसमें कृष्णापुरी चिल्ड्रेन पार्क, शिवाजी पार्क,कंकड़बाग, राजवंशी नगर पार्क (नवीन पार्क), पुलिस कालोनी सेक्टर-सी पार्क और पुलिस कालोनी सेक्टर डी पार्क शामिल है.

Next Article

Exit mobile version