बिहार में मौसम का रूख बदला, लोगों ने ली राहत की सांस
पटना : बिहार के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं. खासकर जानवरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल श्रोत कई जगहों पर सुख गये हैं,या फिर उनका लेयर काफी नीचे चला गया है. राजधानी पटना स्थित मौसम विभाग की मानें तो आज बिहार वासियों को गरमी से कुछ राहत […]
पटना : बिहार के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं. खासकर जानवरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल श्रोत कई जगहों पर सुख गये हैं,या फिर उनका लेयर काफी नीचे चला गया है. राजधानी पटना स्थित मौसम विभाग की मानें तो आज बिहार वासियों को गरमी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में मौसम के अगले 24 घंटे तक शुष्क रहने का अनुमान है. इन जिलों में आंशिक तौर पर बादल छाये रहने की संभावना जतायी गयी है.
इससे पूर्व विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान आज भी मौसम के मुख्य रुप से शुष्क रहने के साथ प्रदेश में सबसे अधिक 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान गया जिले में रिकार्ड किया गया. पटना स्थित मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आज गया जिला में सबसे अधिक तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. प्रदेश की राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बिहार के अन्य प्रमुख जिलों भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान क्रमश: 37.0 और 32.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23.0 और 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.