पटना: शॉट सर्किट से जूते की दुकान में आग लग गयी. जब तक लोगों को जानकारी मिलती आसपास की तीन अन्य दुकानें भी उसकी चपेट में आ गयीं. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस दौरान दुकान में रखा गया एक लाख नकद सहित 55 लाख का सामान जल कर खाक हो गया. घटना कंकड़बाग थाने के मुन्नाचक के नालंदा शू पैलेस की है.
प्रोपराइटर रंजीत कुमार के अनुसार सुबह पांच बजे दुकान के प्रथम फ्लोर स्थित विद्युत बोर्ड में शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी. इसकी जानकारी दुकान के बगल में चाय बेचनेवाले रमेश ने फोन से दी. दुकान पर पहुंचने के बाद ही उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती आग बगल के दुकान दिल्ली पोस्टल फोटो फ्रेम, विकास नमकीन भंडार व एक मिठाई की दुकान को अपने चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सका. रंजीत कुमार के अनुसार आग लगने से दुकान के कैश बॉक्स में रखा हुए 40 हजार रुपये सहित 40 लाख का सामान जल गया, जिसमें ब्रांडेड कंपनी के जूते, चप्पल, सैंडिल, लकड़ी के काउंटर व दराज थे.
कुछ भी नहीं बचा : विकास नमकीन भंडार के दुकान मालिक विकास अनुसार उनकी दुकान में रखा हुआ कैश सहित तीन लाख का सामान जला. जबकि दिल्ली फ्रेम का दस हजार कैश सहित लड़की के फ्रेम, प्लाइ, बीट, मैटल के अन्य सामान सहित दस लाख राख हो गया. मिठाई की दुकान में भी दस हजार नकद सहित दो लाख की क्षति हुई. इस आगलगी में नालंदा शू पैलेस व दिल्ली फोटो फ्रेम में रखा हुआ सभी समान पूरी तरह से जल कर राख हो चुका था.