नयीदिल्ली : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाले के सभी चारों मामले चलाये जाने के सुप्रीमकोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए भाजपा ने आज कहा कि किसी भी अन्य नेता की तुलना में वह भ्रष्टाचार एवं राजनीति के अपराधीकरण के अधिक बड़े प्रतीक हैं. भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्ह राव ने कहा कि इस फैसले से लोगों की स्वच्छ राजनीति में उम्मीद जगी है एवं भरोसा बहाल हुआ तथा यह विगत की गंदी राजनीति से बिल्कुल अलग है.
SC के फैसले से नीतीश होंगे खुश, अब सरकार के सामने कोई संकट पैदा नहीं कर पायेंगे लालू : सुशील मोदी
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तहत केंद्र सरकार स्पष्ट एवं विकास उन्मूलक प्रशासन कायम कर एक नये भारत का सूत्रपात कर रही है. राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लालू प्रसाद राजनीति में पीछे ले जाने वाले प्रत्येक रुख का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा किसी भी अन्य नेता की तुलना में वह भ्रष्टाचार एवं राजनीति के अपराधीकरण के अधिक बड़े प्रतीक हैं.” झारखंडहाई कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए सुप्रीमकोर्ट ने आज आदेश दिया कि लालू प्रसाद पर चारा घोटाले से संबंधित सभी चारों मुकदमें चलाये जाएंगे.
चारा घोटाला : SC के फैसले के बाद बिहार में सियासी पारा गर्म, लालू के आवास पर पसरा सन्नाटा