पटना : चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले सेपार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह आहत हैं. राजद सुप्रीमो केपटनास्थित आवास पर शाम को पहुंच राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद की जान को खतरा भी हो सकता है. उन्हाेंने कहा कि इस फैसले से राजद विचलित और हताश नहीं होगी.
राजनीति के अपराधीकरण के प्रतीक हैं लालू : BJP
राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सीबीआइ को सुप्रीम कोर्ट भेजने का काम केंद्र सरकार कर रही है. सीबीआइ लालू प्रसाद के पीछे लगा हुआ है. भारत सरकार नहीं चाहती कि क्षेत्रीय दल रहें. इसलिए योजनाबद्ध ढंग से केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है. यह झटका है. कानूनी लड़ाई है. फैसला को पढ़ेगें और जानेंगे. कल कापी निकलेगी. उसे देखकर कानूनविद से परामर्श किया जायेगा.
SC के फैसले से नीतीश होंगे खुश, अब सरकार के सामने कोई संकट पैदा नहीं कर पायेंगे लालू : सुशील मोदी