Advertisement
विप की आचार समिति के सामने पेश नहीं हुए लाल बाबू और नूतन
पटना : विधान परिषद की आचार समिति की बैठक में भाजपा विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद और लोजपा की विधान पार्षद नूतन सिंह सोमवार को चौथी बार भी पेश नहीं हुई. दोनों ने समिति को अपनी अनुपस्थिति को लेकर कोई सूचना भी नहीं दी. इसके पहले भी तीन बार इन्हें समिति ने बुलाया था. लेकिन किसी […]
पटना : विधान परिषद की आचार समिति की बैठक में भाजपा विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद और लोजपा की विधान पार्षद नूतन सिंह सोमवार को चौथी बार भी पेश नहीं हुई. दोनों ने समिति को अपनी अनुपस्थिति को लेकर कोई सूचना भी नहीं दी. इसके पहले भी तीन बार इन्हें समिति ने बुलाया था.
लेकिन किसी बार नहीं आये थे. समिति को लोजपा की महिला विधान पार्षद के साथ लालबाबू प्रसाद के कथित दुर्व्यवहार मामले की सुनवाई करनी थी. दोनों सदस्यों के उपस्थित नहीं होने के कारण कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. आचार समिति के अध्यक्ष पीके शाही की अध्यक्षता में लगभग आधे घंटे तक चली बैठक में समिति के सदस्य जदयू के डॉ रामवचन राय, भाजपा के विनोद नारायण झा, कांग्रेस के डॉ दिलीप चौधरी व भाकपा के केदार नाथ पांडेय मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement