1152 बोतल शराब के साथ चार धराये
खगौल : रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर खगौल पुलिस ने लख नहर के समीप से ट्रक में भूसे से भरी बोरी से ढक कर रखी विदेशी शराब की कार्टन की खेप को पकड़ लिया. दिल्ली नंबर की ट्रक संख्या डीएल-वनएम /2943 से हरियाणा के सिनी पथ बलगढ़ से लायी गयी अंगरेजी […]
खगौल : रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर खगौल पुलिस ने लख नहर के समीप से ट्रक में भूसे से भरी बोरी से ढक कर रखी विदेशी शराब की कार्टन की खेप को पकड़ लिया. दिल्ली नंबर की ट्रक संख्या डीएल-वनएम /2943 से हरियाणा के सिनी पथ बलगढ़ से लायी गयी अंगरेजी शराब थी, जिसमें 375 एमएल की 1128 व 750 एमएल की 24 बोतलें हैं.
रोहतक हरियाणा निवासी रामफल के पुत्र ट्रक चालक मनोज कुमार व भिवानी हरियाणा निवासी हरिकिशनके पुत्र खलासी उपेंद्र कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया. इन दोनों की निशानदेही पर शराब लेनेवाले भोजपुर जिले के दौलतपुर निवासी मृत्युंजय सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार व बड़ी बदलपुरा खगौल निवासी कमलेश प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास रही स्कूटी नंबर बीआर जीरो वनडी ए /7636 को पुलिस ने जब्त किया है. जानकारी के अनुसार खगौल लख नहर और सिंचाई विभाग कार्यालय के बीच गड्ढों में ट्रक से उतारने के बाद शराब को अलग-अलग स्थानों पर भेजना था. शराब की इस खेप को ट्रक में भूसे से भरी बोरी से ढक कर ले जाया जा रहा था. गाड़ी को तिरपाल से पैक कर के ले जाया जा रहा था. लाये जाने में पूर्व में भोजपुर जिले में गिरफ्तार शराब तस्करों के गुर्गों का भी हाथ बताया जाता है.
शराब के नगर परिषद चुनाव के दौरान उपयोग में लाये जाने की आशंका जतायी जा रही है, जिसमें स्थानीय कुख्यात लोगों की संलिप्ता भी बतायी जाती है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि एक ट्रक में रखी 1152 बोतल अंगरेजी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इनके पास से एक स्कूटी भी जब्त की गयी है.
पटना : शराब पर कार्रवाई के लिए बनायी गयी विशेष टीम ने सोमवार को पटना जिले के कई इलाकों में छापेमारी की है. इसमें दीघा, बाढ़, अथमलगोला, पाली, बख्तियारपुर, बिहटा, रामकृष्णानगर, खिड़ी मोड़, दुल्हिन बाजार, रानीतलाब, भगवानगंज, पुनपुन, कादरिगंज, परसा बाजार, गर्दनीबाग, शाहपुर, फुलवारी, दानापुर, हथिदह, मोकामा,खगाेल इलाके में कुल 23 जगहों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम ने कुल 532 लीटर विदेशी शराब तथा 632 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है. पकड़े गये लोगों को जेल भेज दिया गया है.