मां की हत्या कर हुई थीं फरार

बख्तियारपुर/साहिबगंज : बख्तियारपुर हकीकतपुर निवासी अनिल साव की दो बेटियां घर से भाग कर शनिवार की शाम साहिबगंज स्थित नगर थाना पहुंचीं थीं. दोनों युवतियों ने नगर थाना प्रभारी को बताया था कि वे मां की प्रताड़ना से तंग आकर भागी हैं. लेकिन नगर थाना ने पुलिसिया कार्रवाई के तहत दोनों फरार युवतियों की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 7:05 AM
बख्तियारपुर/साहिबगंज : बख्तियारपुर हकीकतपुर निवासी अनिल साव की दो बेटियां घर से भाग कर शनिवार की शाम साहिबगंज स्थित नगर थाना पहुंचीं थीं. दोनों युवतियों ने नगर थाना प्रभारी को बताया था कि वे मां की प्रताड़ना से तंग आकर भागी हैं. लेकिन नगर थाना ने पुलिसिया कार्रवाई के तहत दोनों फरार युवतियों की जानकारी बख्तियारपुर थाने को दी. थाना ने नगर थाना को उसी समय बता दिया था कि दोनों युवतियां अपनी मां की हत्या कर फरार हुई हैं.
इधर बख्तियारपुर पुलिस सूचना पाकर रविवार की शाम युवती के चाचा सुनील कुमार के साथ नगर थाना पहुंची. बख्तियारपुर थाने से आयी पुलिस ने प्रभारी थानाप्रभारी अनवर अली से मुलाकात की. फिर दोनों अधिकारियों ने फरार युवतियों से पूछताछ की. वहीं पुअनि स्कंद कुमार ने बताया कि युवती के चाचा सुनील कुमार द्वारा अपनी भाभी संजना देवी की हत्या का मामला दर्ज कराया है.
उक्त मामले में दोनों युवतियों पर प्रेमी रंजन कुमार के साथ मिल कर अपनी मां की हत्या का आरोप है. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अभी तत्काल हम लोग उक्त मामले के बाबत फरार दोनों युवतियों को अपने साथ ले जा रहे हैं. इसलिये वे महिला कांस्टेबल भी साथ लाये थे.
वहां पर मामले की तहकीकात किया जायेगा.
चार से पांच दिन पूर्व हुई थी संजना की हत्या
बख्तियारपुर के थाना क्षेत्र के हकीकतपुर में अनिल कमार की पत्नी संजना देवी की हत्या को लेकर स्थानीय पुलिस के शव देख कर 4 से 5 दिन पूर्व हत्या की आशंका जतायी. पुलिस के अनुसार हत्या कर बाहर से नया ताला लगाकर हत्यारा फरार हुआ है. जबकि दोनों पुत्री ने पांच मई को घर से भागने की बात कर रही है. और यह भी बतायी कि चार मई को मां को देखी हूं. मई को मां छोटे भाई को लाने स्कूल बिहार शरीफ गयी थी.

Next Article

Exit mobile version