ओटी में मरीज तड़पे गायब मिले चिकित्सक

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी आपरेशन थियेटर में सोमवार को चिकित्सक गायब रहे, जबकि ट्रेन दुर्घटना में जख्मी हुए युवक व पांच वर्ष की बच्ची उपचार को इंतजार करती रही. हालांकि जब इसकी भनक अस्पताल के अधीक्षक आनंद प्रसाद सिंह व कॉलेज प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद को लगी तो वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 7:05 AM
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी आपरेशन थियेटर में सोमवार को चिकित्सक गायब रहे, जबकि ट्रेन दुर्घटना में जख्मी हुए युवक व पांच वर्ष की बच्ची उपचार को इंतजार करती रही.
हालांकि जब इसकी भनक अस्पताल के अधीक्षक आनंद प्रसाद सिंह व कॉलेज प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद को लगी तो वे इमरजेंसी ओटी में पहुंचीं और चिकित्सक व ओटी सहायक की खोजबीन की. दरअसल मामला यह है कि रूसतमपुर दियारा निवासी सुधीर दास अगमकुआं गुमटी के समीप ट्रेन की टक्कर जख्मी हो गया था. इसी प्रकार दीदारगंज निवासी पांच वर्ष की बच्ची रोशनी भी खेलने के क्रम में गिरने से सिर फट गया था. उसे भी परिवार के सदस्य उपचार को लेकर आये थे, लेकिन चिकित्सक के गायब रहने की स्थिति में दोनों मरीज ओटी बेड पर तड़प रहे थे.

Next Article

Exit mobile version