न मानक, न सुरक्षा, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हॉस्टल

अब तक आठ गर्ल्स हॉस्टलों की जांच पटना : अब राजधानी में चल रहे निजी गर्ल्स हॉस्टलों में लड़कियों की सुरक्षा को देखते हुए महिला हेल्पलाइन के मोबाइल नंबर चिपकाये जा रहे हैं. ताकि हॉस्टल में रह रही लड़कियों के साथ किसी प्रकार की हिंसा हो, तो वह उन नंबरों पर कॉल कर शिकायत दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 7:10 AM
अब तक आठ गर्ल्स हॉस्टलों की जांच
पटना : अब राजधानी में चल रहे निजी गर्ल्स हॉस्टलों में लड़कियों की सुरक्षा को देखते हुए महिला हेल्पलाइन के मोबाइल नंबर चिपकाये जा रहे हैं. ताकि हॉस्टल में रह रही लड़कियों के साथ किसी प्रकार की हिंसा हो, तो वह उन नंबरों पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सके. हाल के दिनों में हॉस्टल संचालक द्वारा लड़की से जबरन देह व्यापार कराने का मामला प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने निजी हॉस्टलों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है.
इसके लिए उन्होंने महिला हेल्पलपाइन को हॉस्टलों की जांच करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा उन हॉस्टलों में रहने वाली लड़कियों को महिला हेल्पलाइन की जानकारी दी जानी है. प्रत्येक गर्ल्स
हॉस्टल में थाने और महिला हेल्पलाइन के नंबर चिपकाया जाने हैं. महिला हेल्पलाइन की ओर से अब तक आठ हॉस्टलों की जांच की गयी है. इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. ये सभी हॉस्टल बिना किसी मानक, सुरक्षा और बिना रजिस्ट्रेशन के चलाये जा रहे हैं. अधिकतर हॉस्टलों में न तो महिला वार्डेन की सुविधा है आैर न ही गेट पर सुरक्षा देने वाले गार्ड. इनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी भेजी जायेगी, ताकि इनको नोटिस भेजा जा सके.

Next Article

Exit mobile version