युवती की पिटाई मामले में महिला थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई तय
पटना : पटना के सब्जीबाग में दिल्ली की युवती के पिटायी मामले में पीरबहोर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मारपीट, प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. इसके बाद आरोपित युवक इंतखाफ आलम को पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद उसके माता-पिता को भी थाने लाया गया. दिन भर चले पूछताछ […]
पटना : पटना के सब्जीबाग में दिल्ली की युवती के पिटायी मामले में पीरबहोर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मारपीट, प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. इसके बाद आरोपित युवक इंतखाफ आलम को पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद उसके माता-पिता को भी थाने लाया गया. दिन भर चले पूछताछ के बाद माता-पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
तीनों को जेल भेज दिया गया है. इधर, युवती का केस दर्ज नहीं करने के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आयी है. इस मामले में महिला थाना प्रभारी नीलमणि, एसआइ भारती कुमारी और मुंशी सत्येंद्र कुमार की लापरवाही सामने आयी है. हालांकि डीएसपी टाउन ने अपनी रिपोर्ट अभी एसएसपी को नहीं सौंपी है. लेकिन रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई तय है. डीएसपी ने रिपोर्ट में लिखा है कि युवती समस्या लेकर आयी थी, एसआइ भारती को युवती से बात करने कहा गया था लेकिन उसने बात नहीं की.
क्या है मामला : सब्जीबाग का रहने वाला इंतखाफ आलम को दिल्ली की एक युवती से प्रेम हो गया. उसे शादी करने की बात कह कर पटना के होटल में रखा. बाद में घर ले जाकर पिटाई की, बाद में पुलिस से न्याय नहीं मिला, तो युवती ने नींद की गोली खा ली.