महागंठबंधन पर कोई खतरा नहीं : भोला यादव
पटना : राजद विधायक भोला यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद राजद प्रमुख पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा. लालू प्रासद वेल पर हैं. इस फैसले का उनके वेल पर भी कोई असर नहीं होगा. जिन मुकदमों का ट्रायल रुका हुआ था वो ट्रायल अपने अनुसार शुरू हो जायेगा. […]
पटना : राजद विधायक भोला यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद राजद प्रमुख पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा. लालू प्रासद वेल पर हैं. इस फैसले का उनके वेल पर भी कोई असर नहीं होगा. जिन मुकदमों का ट्रायल रुका हुआ था वो ट्रायल अपने अनुसार शुरू हो जायेगा. इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं है. रही बात महागंठबंधन की तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर सरकार पर भी नहीं पड़नेवाला है. महागंठबंधन की सरकार है और रहेगा.