लालू पर अभद्र टिप्पणी का मामला : BJP प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद के खिलाफ अभियोग पत्र दायर
पटना : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नित्यानंद राय पर बिहार के समस्तीपुर जिले में अभियोग पत्र दायर किया गया है. नित्यानंद राय पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक लालू पर किये गये अभद्र टिप्पणी को लेकर यह अभियोग पत्र दायर किया गया है. […]
पटना : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नित्यानंद राय पर बिहार के समस्तीपुर जिले में अभियोग पत्र दायर किया गया है. नित्यानंद राय पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक लालू पर किये गये अभद्र टिप्पणी को लेकर यह अभियोग पत्र दायर किया गया है. बता दें कि इससे पूर्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने लालू प्रसाद और साथ में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर पांच दिन पहले एक विवादास्पद बयान दिया था. नित्यानंद राय ने लालू प्रसाद को रावण जैसा अहंकारी बताया था और कहा था कि उनका प्राण उनकी नाभि में बसता है. नित्यानंद राय ने कहा कि लालू का संरक्षक बनकर नीतीश कुमार बैठे हुए हैं.
नित्यानंद राय ने कहा यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी लालू प्रसाद यादव के नाभि पर चोट करेगी. दरअसल, नित्यानंद राय गत दिनों किशनगंज में हुई प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बयान दिया था. नित्यानंद ने कहा था कि लालू परिवार ने अवैध रूप से अकूत संपत्ति जमा कर रखी है. आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि राज्य सरकार के देख-रेख में राज्य की जनता की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को लुटा जा रहा है. नित्यानंद ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार लालू परिवार के संपत्तियों का एक-एक करके खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें-
अब, आरक्षण पर बिहार BJP नेता ने दिया बड़ा बयान