पटना : बिहारकीराजधानी पटना में बालू माफियाओं कीदबंगई का एक ताजामामला प्रकाश में आया है. जहां बालू माफियाओं ने ट्रैफिक महकमे के एक दारोगा पर कहर बरपाया है. बालू माफियाओं ने दारोगा काे पहले तो लाठी-डंडे और सटीलके रॉड से जमकर पिटा, फिर मरनासन्न हालत में फेंक दिया. हालांकि जांबाज दारोगा 20 टांके लगवा कर भी जिंदगी की जंग जीत गयेहै.
दरभंगा : पुलिस फायरिंग में युवक की मौत, छह जख्मी
घटना बीते 7 मई की है जहां देर रात राजधानी पटना में ही बालू माफियाओं ने दारोगा सदानंद राय पर हमला बोला. 40 से 50 की संख्या में माफियाओं नेसदानंदराय को जम कर पीटा और मरा हुआ समझ कर फेंक दिया. दारोगा सदानंद रायके शरीर पर लगभग दो दर्जन टांकेलगेहै और वे जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. बतायाजाता है कि सदानंद राय पिछले कई सालों से ट्रैफिक महकमें में पदस्थापित है. ईटीवी की रिपोर्ट के रिपोर्ट के मुताबिक दारोगा सदानंद राय ने बालू माफियाओं के साथ ही अपनी मरनासन्न हालत के लिये अपने विभाग के लोगों को भी जिम्मेवार ठहराया है.उधर, मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं.