बेटे के गम में मां की हालत गंभीर

उचकागांव : बेटे की हत्या के बाद उसकी मां जहरीना खातून सदमे में है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस मासूम बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस को जहरीना का बयान दर्ज करने का इंतजार है. पुलिस का मानना है कि मां की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 7:12 AM
उचकागांव : बेटे की हत्या के बाद उसकी मां जहरीना खातून सदमे में है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस मासूम बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
इस मामले में पुलिस को जहरीना का बयान दर्ज करने का इंतजार है. पुलिस का मानना है कि मां की हालत खराब होने से उसका बयान नहीं लिया जा सका है. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. यह हत्या पूरी तरह से रहस्य बन गयी है. इलाके के लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर दहशत में हैं. आखिर मासूम को किसी से क्या दुश्मनी थी.
बता दें कि उचकागांव थाना क्षेत्र के बरमाइन गांव में मैनुद्दीन का डेढ़ वर्षीय पुत्र नेयाजुद्दीन अपने दादा मोहन मियां के पास ब्रह्म स्थान के समीप बच्चों के साथ खेल रहा था. इस बीच वह अचानक गायब हो गया. परिजन काफी देर के बाद बच्चे को खोजने लगे. बच्चों से पूछताछ करने लगे. कहीं अता-पता नहीं चल पा रहा था. गांव से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर एक पलानी में भूसे में बच्चे का हाथ देखा गया. बच्चों के चिल्लाने पर परिजन जब पहुंचे, तो वहां से डेढ़ वर्षीय नेयाजुद्दीन का शव बरामद किया गया था. खेलने के दौरान ही अगवा कर उसे मार दिया गया था.
पोस्टमार्टम के दौरान पेट से निकला भूसा: पोस्टमार्टम के बाद उसके पेट से भूसा निकला. यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मासूम बच्चे को भूसा में ही दबा कर मार दिया गया है जिससे उसके मुंह के जरिये पेट तक भूसा पहुंच गया हो. परिवार के लोग इस घटना से पूरी तरह से टूट चुके हैं. मासूम बच्चे का बड़ा भाई राज मोहम्मद (पांच वर्ष), बहन रजिया (चार वर्ष) तथा नाजिया (तीन वर्ष) भी नहीं समझ पा रही हैं कि उसके भाई के साथ क्या हुआ.
विदेश में रहता है पिता
मासूम नेयाजुद्दीन को कहीं अपहरण कर फिरौती वसूलने की नीयत से तो नहीं उठाया गया था. उसके अपहरण करनेवाले छुपा नहीं पाये जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गयी. मैनुद्दीन मियां विदेश रहता है. उससे गांव में किसी के साथ दुश्मनी भी नहीं है. आखिर इस हत्या के पीछे कौन-सा राज है. कई लोग तो तंत्र-मंत्र से इसे जोड़ कर देख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version