Advertisement
बिजली अधिकारियों को बंधक बनाया
पालीगंज : प्रखंड में बिजली कटौती के खिलाफ मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय पर हंगामा करते हुए अधिकारियों को बंधक बना लिया. इस दौरान अधिकारियों को कार्यालय के अंदर बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पालीगंज प्रखंड के बिजली काट कर दूसरे शहरों में सप्लाइ की जा […]
पालीगंज : प्रखंड में बिजली कटौती के खिलाफ मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय पर हंगामा करते हुए अधिकारियों को बंधक बना लिया.
इस दौरान अधिकारियों को कार्यालय के अंदर बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पालीगंज प्रखंड के बिजली काट कर दूसरे शहरों में सप्लाइ की जा रही है, जबकि मात्र दो से तीन घंटे ही नियमित बिजली ही पालीगंज के लोगों को मिल रही है.
ग्रामीणों ने कहा कि पालीगंज क्षेत्र में जब तक 18 घंटे बिजली नहीं मुहैया नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बाद में बिजली कार्यालय के एसडीओ के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. उन्होंने कहा कि बिजली कटौती मामले में वरीय अधिकारियों से शिकायत की जायेगी.ग्रामीणों की शिकायत शीघ्र दूर करने का प्रयास होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement