Advertisement
जोश में की गयी फायरिंग से किशोर की मौत
आरोपित गिरफ्तार, हथियार बरामद पिता-पुत्र हिरासत में, हो रही पूछताछ पटना सिटी : नाच-गाने की धुन व जोश में हुई फायरिंग से किशोर की मौत हो गयी. आलमगंज थाना क्षेत्र की बंजरगपुरी आदिवासी कॉलोनी में बीते सोमवार की मध्य रात लगभग सवा एक बजे गोली लगने से लोहानीपुर निवासी प्रेम ठाकुर के 16 वर्षीय पंकज […]
आरोपित गिरफ्तार, हथियार बरामद
पिता-पुत्र हिरासत में, हो रही पूछताछ
पटना सिटी : नाच-गाने की धुन व जोश में हुई फायरिंग से किशोर की मौत हो गयी. आलमगंज थाना क्षेत्र की बंजरगपुरी आदिवासी कॉलोनी में बीते सोमवार की मध्य रात लगभग सवा एक बजे गोली लगने से लोहानीपुर निवासी प्रेम ठाकुर के 16 वर्षीय पंकज ठाकुर की मौत हो गयी, जो वहां मसालची का काम करने आया था. प्रभारी थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत ने बताया कि पीरबहोर थाना क्षेत्र में किराना की दुकान चलानेवाले विजय प्रकाश ने मकान बनवाया था, जिसमें गृहप्रवेश था, उसी में विजय प्रकाश के पुत्र आशुतोष का दोस्त सन्नी जो पीरबहोर थाना क्षेत्र में रेडिमेड कपड़ों का दुकान चलाता है, भी पहुंचा था. गृह प्रवेश का कार्य पूरा होने के बाद डीजे पर लोग नाच- गा रहे थे.
इसी दरम्यान जोश में आकर सन्नी ने शौकिया फायरिंग की. जिस समय फायरिंग हुई उसी समय नाच-गाना में बैठा पंकज उठने लगा, तो गोली उसके सिर में लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. वह गृह प्रवेश में मसालची का काम करने आया था. उसे लोग एनएमसीएच ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम नालंदा मेडिकल कॉलेज में करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में गृहस्वामी विजय प्रकाश व उनके दो पुत्रों रवि व आशुतोष को हिरासत में लेकर घटना की जानकारी ली जा रही है. हालांकि, देर शाम पुलिस ने आरोपित सन्नी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गये सन्नी के पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
परिवार का था मददगार : मसालची का काम कर के परिवार को आर्थिक मदद देनेवाला पंकज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. मां किरण देवी व पिता प्रेम ठाकुर बताते हैं कि वह पढ़ाई करने के साथ काम करके घर की आर्थिक मदद करता था. उसकी मौत के बाद मां-बाप और भाई-बहनों का रो-रोकर हाल बेहाल था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement