Advertisement
बुद्ध पूर्णिमा पर बैंकों में छुट्टी नहीं होने से बैंककर्मियों में निराशा
पटना : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बैंकों में अवकाश घोषित नहीं होने पर बैंककर्मियों में काफी निराशा है. अवकाश को लेकर बैंक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा था. बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि मंगलवार को देर शाम तक सरकार की ओर से अवकाश घोषित होने […]
पटना : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बैंकों में अवकाश घोषित नहीं होने पर बैंककर्मियों में काफी निराशा है. अवकाश को लेकर बैंक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा था. बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि मंगलवार को देर शाम तक सरकार की ओर से अवकाश घोषित होने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
तिवारी ने बताया कि बिहार में 10 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बैंकों में छुट्टी घोषित नहीं की गयी है, जबकि झारखंड और पश्चिम बंगाल में एनआइ एक्ट के तहत बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अवकाश घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि जहां भगवान बुद्ध की धरती है और उनसे जुड़े इतिहास यहां बिखरे पड़े हैं, इस ज्ञान स्थली बोधगया में इस मौके पर विश्व भर के लोग बड़ी संख्या में जुटते हैं लेकिन बैंकों में अवकाश नहीं है, जबकि सभी सरकारी विभागों में अवकाश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement