चाकू से युवक पर हमला, लहूलुहान
पटना सिटी : दीदारगंज पुलिस ने महुली रोड में लहूलुहान पड़े 22 वर्षीय युवक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. अचेतावस्था में पड़े युवक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर निवासी महाचंद्र राय के पुत्र संजीव कुमार के तौर पर हुई. पिता ने बताया कि सोमवार की शाम को […]
पटना सिटी : दीदारगंज पुलिस ने महुली रोड में लहूलुहान पड़े 22 वर्षीय युवक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. अचेतावस्था में पड़े युवक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर निवासी महाचंद्र राय के पुत्र संजीव कुमार के तौर पर हुई.
पिता ने बताया कि सोमवार की शाम को घर से निकला था. इसके बाद वह रात्रि नौ बजे तक घर नहीं आया, तो खोजबीन शुरू की. मोबाइल पर कॉल करने के बाद भी जवाब नहीं मिल रहा था. मंगलवार की सुबह पुलिस की सूचना पर अस्पताल आये, तो देखा कि वह लहूलुहान है. पुलिस का कहना है कि जख्मी युवक के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अभी उसका उपचार चल रहा है, वह बोलने की स्थिति में नहीं है.