जवाबदेही का जिम्मेवारीपूर्वक करेंगे निर्वहण : हारुण
पटना : बिहार विधान परिषद के उपसभापति मो हारुण रशीद ने मंगलवार को परिषद के सभापति का प्रभार ग्रहण किया. सभापति का प्रभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जवाबदेही मिली है तो जिम्मेदारीपूर्ण निर्वहण करेंगे. उन्होंने कहा कि परिषद के सदस्यों के सहयोग से नियमानुसार परिषद का संचालन होगा. सभापति […]
पटना : बिहार विधान परिषद के उपसभापति मो हारुण रशीद ने मंगलवार को परिषद के सभापति का प्रभार ग्रहण किया. सभापति का प्रभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जवाबदेही मिली है तो जिम्मेदारीपूर्ण निर्वहण करेंगे. उन्होंने कहा कि परिषद के सदस्यों के सहयोग से नियमानुसार परिषद का संचालन होगा. सभापति का प्रभार ग्रहण करने के बाद मो हारुण राशीद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की.
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विधान पार्षद संजय गांधी, सीपी सिन्हा, दिनेश प्रसाद सिंह, राजकिशोर सिंह, पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधान पार्षद हरेंद्र प्रताप पांडेय ने बधाई दी. दूसरी ओर बिहार विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 2017 में निर्वाचित जदयू के वीरेंद्र नारायण यादव, भाजपा के अवधेश नारायण सिंह, जदयू के संजीव कुमार सिंह, संजीव श्याम सिंह का बुधवार को शपथ ग्रहण होगा.