Advertisement
लालू-शहाबुद्दीन प्रकरण : सीवान से ही लीक हुआ था बातचीत का टेप!
पटना : सीवान जेल से बाहुबली मो. शहाबुद्दीन और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बातचीत का टेप लीक होने की जांच अभी पुलिस महकमा कर रहा है. इसकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन अब तक की जांच में इस बात के पुख्ता सबूत मिल रहे हैं कि सीवान जिला से ही यह टेप […]
पटना : सीवान जेल से बाहुबली मो. शहाबुद्दीन और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बातचीत का टेप लीक होने की जांच अभी पुलिस महकमा कर रहा है. इसकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन अब तक की जांच में इस बात के पुख्ता सबूत मिल रहे हैं कि सीवान जिला से ही यह टेप लीक हुआ है. इस पहलू पर फिलहाल गहन छानबीन चल रही है.
तमाम पहलूओं की जांच होने के बाद ही पुलिस महकमा कुछ भी स्पष्ट कहने के मूड में है. फिलहाल सभी अधिकारी इस मसले पर ज्यादा कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. सीवान जिला प्रशासन के स्तर से टेप लीक होने की बात सामने आने के बाद इससे जुड़े कई सवाल उठने लगे हैं. सबसे अहम सवाल है कि इस बातचीत को रिकॉर्ड कौन कर रहा था या किसके इशारे पर इसकी रिकॉर्डिंग हो रही थी.
अगर जिला स्तर पर जेल में बंद ‘साहब’ का मोबाइल सर्विलांस पर था, तो प्रशासन को यह कैसे पता चला कि कौन-सा नंबर उपयोग हो रहा था. क्या जेल में मोबाइल नंबर के उपयोग होने की जानकारी जिला या जेल प्रशासन को थी. अगर थी, तो इसे रोका क्यों नहीं गया. जेल में मो. शहाबुद्दीन को इतनी सहूलियत देने के मामले में आरोपी जेल सुप्रीडेंटेंट को निलंबित करके विभागीय कार्रवाई की जा रही है. तो क्या इन्होंने ही टेप लीक कर दिया या जिला के किसी आला अधिकारी के स्तर यह टेप लीक हुआ है. इन बातों की जांच पूरी होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. विभागीय सूत्र बताते हैं कि जिला के स्तर पर ही यह टेप लीक हुआ है. इस वजह से मुख्यालय के अधिकारी इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित हैं.
– पुलिस महकमा के अब तक की जांच में आयी यह बात सामने, कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement