केंद्र बिहार के साथ राजनीतिक दुश्मनी साध रहा : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि विकास, रोजगार सृजन, गांव का विकास और आर्थिक सशक्तिकरण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. लेकिन केंद्र सरकार बिहार के साथ राजनैतिक दुश्मनी साध रही है. इससे विकास के काम बाधित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपने मद […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि विकास, रोजगार सृजन, गांव का विकास और आर्थिक सशक्तिकरण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. लेकिन केंद्र सरकार बिहार के साथ राजनैतिक दुश्मनी साध रही है. इससे विकास के काम बाधित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपने मद से पैसा देकर विकास के काम को करा रही है.
वहीं, केंद्र सरकार बिहार के हिस्से का भी पैसा देने में आनाकानी कर रही है. उन्होंने अपील की है कि भाजपा नेता अपनी टेबुल पॉलिटिक्स छोड़ें और सही आंकड़ों को दुनिया के सामने लाएं. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में चालू वित्त वर्ष में पहली किस्त का 602.57 करोड़ केंद्र के पास बकाया है.
पहले किस्त में बिहार को मिले 2387.39 करोड़ में से अभी तक सिर्फ 1784.82 करोड़ ही मिला है. देरी से राशि मिलने के कारण योजना के कार्यान्वयन में देरी हो रही है. लेकिन, बिहार भाजपा के नेता इसको लेकर केंद्र से कोई पहल नही कर रहे है.
श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार लाभुकों के खाते में पैसे भेजने की कार्रवाई कर रही है. लाभुकों को पहले किस्त की राशि मिलने के एक साल के भीतर मकान का निर्माण कराना है. 60 फीसदी राशि खर्च करने के बाद सरकार केंद्र को उपयोगिता प्रमाणपत्र भेजा जा रहा है. इसके बावजूद केंद्र सरकार राशि मुक्त नही कर रही है.