यातायात फेल हुए रेलवे के सिगनल कई ट्रेनें हो गयीं लेट
पटना : मंगलवार की सुबह अचानक आंधी के चलते कई जगह पर सिग्नल फेल हो गये. इनको दुरुस्त करने में आधे से एक घंटे का समय लग गया. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. परिचालन का असर जंकशन से सुबह खुलनेवाली ट्रेनों के साथ-साथ जंकशन आनेवाली ट्रेनों पर दिखा. आंधी का असर यह हुआ […]
पटना : मंगलवार की सुबह अचानक आंधी के चलते कई जगह पर सिग्नल फेल हो गये. इनको दुरुस्त करने में आधे से एक घंटे का समय लग गया. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. परिचालन का असर जंकशन से सुबह खुलनेवाली ट्रेनों के साथ-साथ जंकशन आनेवाली ट्रेनों पर दिखा.
आंधी का असर यह हुआ कि मुगलसराय से पटना आने में कई ट्रेनों को दो से चार घंटे का विलंब हो गया. वहीं, पटना से गया जानेवाली मेमू ट्रेनों को भी जगह-जगह रोका गया. इससे दर्जनों ट्रेनें घंटों विलंब से गंतव्य स्टेशनों पर पहुंचीं. दिल्ली से पटना आ रही संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस मुगलसराय स्टेशन 1 घंटे 17 मिनट के विलंब से पहुंची, लेकिन पटना आने में दो घंटे और विलंब हो गयी. इससे संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस तीन घंटे के विलंब से जंकशन पहुंची.
श्रमजीवी, विक्रमशिला एक्सप्रेस भी चार व पांच घंटे की देरी से जंकशन पहुंचीं. इसके साथ ही मुगलसराय-पटना मेमू ट्रेन भी 30 मिनट की देरी से स्टेशन से खुली. वहीं, पटना-गया मेमू ट्रेन को परसा बाजार हॉल्ट के समीप आधे घंटे तक रोके रखा गया. ट्रेन के विलंब होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.