एक करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर
पटना के दानापुर के लखनी बिगहा स्थित बेवरेज काॅरपोरेशन के गोदाम के बाहर मंगलवार को अंगरेजी शराब की 17,586 बोतलों (9645 लीटर) पर बुलडोजर चला कर नष्ट किया गया. इसकी कीमत करीब एक करोड़ बतायी जाती है. हरियाणा से ट्रक में लाद कर लायी जा रही शराब की इस खेप को फतुहा थाने के औद्योगिक […]
पटना के दानापुर के लखनी बिगहा स्थित बेवरेज काॅरपोरेशन के गोदाम के बाहर मंगलवार को अंगरेजी शराब की 17,586 बोतलों (9645 लीटर) पर बुलडोजर चला कर नष्ट किया गया. इसकी कीमत करीब एक करोड़ बतायी जाती है. हरियाणा से ट्रक में लाद कर लायी जा रही शराब की इस खेप को फतुहा थाने के औद्योगिक एरिया से 22 अक्तूबर, 2016 को पकड़ा गया था.