मोकामा के हाथीदह स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर पिता के साथ 2 बच्चों की मौत
पटना : राजधानी पटना से सटे मोकामा के हाथीदह स्टेशन के पास हुई एक दर्दनाक घटना की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की अहले सुबह ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब वे लोग ट्रैक को पार कर रहे […]
पटना : राजधानी पटना से सटे मोकामा के हाथीदह स्टेशन के पास हुई एक दर्दनाक घटना की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की अहले सुबह ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब वे लोग ट्रैक को पार कर रहे थे.वहीं, विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गये. घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय स्टेशन के रेल पुलिस को दे दी गयी है. मृतकों में पिता और उसके दो बेटे शामिल हैं. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी है. हालांकि, घटना के विस्तृत खबर की अभी प्रतिक्षा की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
पटना : ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, रेलवे ट्रैक जाम