IPL में सट्टा हारने के बाद 12 वीं के छात्र बन बैठे किडनैपर

पटना : राजधानी पटना में कम उम्र में किडनैपर बने 12 वीं कक्षा के दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पटना पुलिस ने मीडिया के सामने चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक 12 वीं के छात्र अमन और दीपक ने आईपीएल का सट्टा हारने के बाद पैसों की कमी पूरी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 1:09 PM

पटना : राजधानी पटना में कम उम्र में किडनैपर बने 12 वीं कक्षा के दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पटना पुलिस ने मीडिया के सामने चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक 12 वीं के छात्र अमन और दीपक ने आईपीएल का सट्टा हारने के बाद पैसों की कमी पूरी करने के लिए अपहरण की घिनौनी साजिश रची और किडनैपर बन गये. 15 हजार के घाटे के एवज में दोनों छात्रों ने दो लाख रुपये कमाने के लिए आठवी कक्षा के छात्र हर्ष का अपहरण किया, लेकिन पटना पुलिस ने दोनों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और अपहरण के दो घंटे के अंदर ही छात्रा की सकुशल रिहाई करा दी.

पुलिस ने छुड़ाया

पटना के एसएसपी मनु महाराज ने मीडिया को बताया कि दोनों छात्रा आइपीएल में सट्टेबाजी करते थे. इसी में इन लोगों ने अपने पंद्रह हजार रुपये गंवा बैठे थे. दोनों ने मिलकर अपहरण के घटना की साजिश रची और आठवीं के छात्र का अपहरण किया और दो लाख रुपये फिरौती मांगने की साजिश रची. दोनों ने बच्चे को सुनसान जगह पर रखा. पुलिस ने सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए बच्चे को छुड़ा लिया और हर्ष को बरामद कर लिया.

पटना पुलिस की कार्रवाई

गिरफ्तार अपहर्ताओं में एक पटना के नामी स्कूल का छात्रा है. इन लोगों ने पुलिस को बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद उन्होंने चाकू की नोक पर अपने घर जा रहे हर्ष का अपहरण किया और ले जाकर मुंह बांध दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों छात्रों के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें-
छात्र का अपहरण किया, फिर नंगा कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर जगी पुलिस

Next Article

Exit mobile version