EVM में छेड़छाड़ के मामले पर लालू ने किया AK का समर्थन, चारा घोटाले में SC के फैसले पर साधी चुप्पी
पटना : चारा घोटालामामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले परराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक ओर जहां कुछ भी बोलनेसे इनकार करते हुए कहा कि अदालत अपना काम कर रही है. वहीं इवीएम में छेड़छाड़ मामले पर लालू यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए कहा कि […]
पटना : चारा घोटालामामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले परराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक ओर जहां कुछ भी बोलनेसे इनकार करते हुए कहा कि अदालत अपना काम कर रही है. वहीं इवीएम में छेड़छाड़ मामले पर लालू यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए कहा कि केजरीवाल ने इसका भंडाफोड़ कर दिया. उन्होंने कहा कि देश में इवीएम के साथ छेड़छाड़ कर बहुत ही खतरनाक स्कैंडल हुआ है.
नीतीश पहले महागठबंधन से तोड़ें नाता, फिर होगा विचार : भाजपा
जेल में बंद सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से बातचीत काकथित ऑडियो टेप लीक होने और चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बुधवार कोराजदसुप्रीमो लालू यादवने पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बातें कहीं. लालू यादव ने कहा कि इवीएम में टेम्परिंग के स्टैंड पर वो और उनकी पार्टी कायम है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने यह मामला उठाया है और पूरे देश में इवीएम स्कैंडल हुआ है. लालू यादव ने आगे कहा कि इवीएम छेड़छाड़ के मामले पर 12 मई कोचुनावआयोग नेसर्वदलीय बैठक बुलायी है.उन्होंने कहा कि इस बैठक मेंराजद की ओर से मनोज झा शामिल होंगे.
चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा नेता सुशील मोदी द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर लालू यादव ने कहा कि सुमो क्या बोल रहे हैं, वहीं जाने. उन्होंने कहा कि वक्त आने पर हमारे वकील इसका जवाब देंगे.