बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नहीं : सीएम नीतीश

पटना : बिहार में शराबबंदी कानून के लागू हुए एक साल से ज्यादा समय होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सभी आयुक्त, जोनल आइजी, डीआइजी के अलावा तमाम डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. करीब सवा तीन घंटे तक चली इस समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि शराबबंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 10:45 PM

पटना : बिहार में शराबबंदी कानून के लागू हुए एक साल से ज्यादा समय होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सभी आयुक्त, जोनल आइजी, डीआइजी के अलावा तमाम डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. करीब सवा तीन घंटे तक चली इस समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून लागू हुए एक साल से ज्यादा समय हो गये, अब तक तो इसका असर पूरी तरह से दिखने लगना चाहिए था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी कानून में व्यापक स्तर पर ठीक वैसे ही ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है, जैसे कि इसकी शुरुआत में हुई थी. सीएम ने सभी जिलों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नहीं की जायेगी. नीतीश ने इस बात पर भी जमकर नाराजगी जतायी कि इतने दिनों में अभी तक कोई बड़ा माफिया या शराब तस्कर क्यों नहीं पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक नयी और ठोस रणनीति तैयार करके कार्रवाई की जाये.

पत्नी की विदाई को लेकर शराबी पति ने साले और उसके दोस्त को बुरी तरह पीटा, एक की मौत

सीएम ने सभी अधिकारियों को कहा कि शराबबंदी कानून का पालन करने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम करें. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाशत नहीं की जायेगी. अगर कोई अधिकारी या अन्य कर्मी की इसमें मिली-भगत सामने आती है, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून के अंतर्गत जितने भी शराब तस्कर या माफिया पकड़े जाते हैं, उनकी तमाम संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाये. वाहन से लेकर अन्य सभी संपत्ति जब्त की जाये.

बिहार : बक्सर में 24 बोतल शराब के साथ बाइक बरामद, तस्कर फरार

मुख्यमंत्रीने कहा कि इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि शराबबंदी कानून में जो पकड़े जाते हैं, उनका बेल किसी सूरत में नहीं हो. अगर कोई बेल पर छूट कर आया है, तो उस पर कड़ी नजर रखें कि वह अभी क्या कर रहा है.आदत से बाज नहीं आने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version