राज्य के सभी जिला पर्षद अध्यक्ष आज देंगे धरना

पटना : त्रिस्‍तरीय पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्‍यक्ष संघ की ओर से आज पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया है. पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि गण को प्राप्‍त अधिकारों में हो रही लगातार कटौती और विकासात्मक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 5:37 AM
पटना : त्रिस्‍तरीय पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्‍यक्ष संघ की ओर से आज पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया है.
पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि गण को प्राप्‍त अधिकारों में हो रही लगातार कटौती और विकासात्मक कार्यों के निष्पादन के लिए प्राप्‍त अधिकारों में अनावश्‍यक हस्‍तक्षेप के खिलाफ व अन्‍य 15 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार के समक्ष धरना का यह कार्यक्रम रखा गया है. बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्यक्ष संघ की पूर्वी चंपारण जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने बताया कि सरकार के समक्ष हमने इसकी जानकारी दे दी है, मगर इस पर सरकार का रवैया उदासीन रहा है.
पटना की जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि इसके लिए जिला पर्षद अध्यक्ष गण के शिष्टमंडल की मुलाकात मुख्‍यमंत्री से कराने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय में पत्र लिखा गया, मगर उसका भी जवाब नहीं मिला. इसलिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया के त‍हत बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्‍यक्ष संघ ने राज्‍य व केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर अाकर्षित कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया.
इसके बाद दूसरे चरण में 25 मई से 30 मई के बीच हरेक जिला मुख्‍यालयों में अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष व अन्‍य के साथ बैठक के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. तीसरे चरण में 30 जून को राज्‍य व केंद्र सरकार के विरुद्ध पटना में पंचायत प्रतिनिधि महाकुंभ और राजभवन मार्च और चौथे चरण में 16 अगस्‍त को सभी जिला मुख्‍यालय स्‍तर पर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक इस्‍तीफा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version