बाहरी प्रत्याशी बिगाड़ रहे हैं चुनावी समीकरण

पटना : अब इसे पद पाने की तलब कहिए या समाज सेवा की लालसा, नगर निगम चुनाव ने कई प्रत्याशियों के सामने वार्ड बदलने की मजबूरी खड़ी कर दी है. नामांकन फाइनल होने के बाद कई पार्षदों की स्थिति अब स्पष्ट हो गयी है. ऐसे कई पार्षद हैं जो बीते नगर सरकार में बेहद चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 5:41 AM
पटना : अब इसे पद पाने की तलब कहिए या समाज सेवा की लालसा, नगर निगम चुनाव ने कई प्रत्याशियों के सामने वार्ड बदलने की मजबूरी खड़ी कर दी है. नामांकन फाइनल होने के बाद कई पार्षदों की स्थिति अब स्पष्ट हो गयी है.
ऐसे कई पार्षद हैं जो बीते नगर सरकार में बेहद चर्चा का केंद्र रहे हैं, लेकिन इस बार उनको अपना पार्षद पद बचाने के लिए दूसरे वार्ड में छलांग लगानी पड़ रही है.
वार्ड बदलने के कारण अब उनके सामने जीत हासिल करना कड़ी चुनौती है. वहीं कई वार्ड
पार्षदों को चुनौती देने के लिए उनके वार्ड से तो नहीं, मगर दूसरे वार्ड से प्रत्याशियों ने परचा भर दिया है. ऐसे उम्मीदवार भले ही दूसरे वार्ड से जीत हासिल करें या न करें, लेकिन ये प्रत्याशी चुनावी तसवीर बिगाड़ने के लिए काफी होंगे.
इन्होंने वार्ड बदल दाखिल किया है चर्चा : नामांकन से पहले कई पार्षदों को लेकर चर्चा थी कि वे अपना वार्ड बदल रहे हैं.आरक्षण की मार के कारण उनको मजबूरन वार्ड बदर होना पड़ रहा है, लेकिन कुछ ने आरक्षण के पैमाने में अपनी पत्नी को फिट कर दिया, जबकि कुछ ने नामांकन ही नहीं भरा. वहीं कुछ प्रत्याशियों ने अपने कलेजे को मजबूत कर दूसरे वार्ड से परचा दाखिल कर दिया है. इन पार्षदों में सबसे अधिक चर्चा पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता की है, जो वार्ड 61 के पार्षद हैं और इस बार उन्होंने वार्ड 64 से अपना नामांकन दाखिल किया है. उसी तरह पिंकी यादव वार्ड 31 से वार्ड 32 में, सूनैना देवी वार्ड 19 से वार्ड 15 में, उपमहापौर अमरावती देवी वार्ड 11 से वार्ड 10 में, चर्चित वार्ड पार्षद आभा लता वार्ड चार से वार्ड आठ में अौर वार्ड सात की पार्षद परमिला सिंह वार्ड सात से वार्ड छह में चली गयी हैं.
पूर्व उपमहापौर विनय को तीन बाहरी चुनौतियां
इसके अलावा पिछली बार निर्विरोध रहे पूर्व उपमहापौर विनय कुमार पप्पू को भी बाहरी चुनौती मिल रही है. विनय कुमार पप्पू वार्ड 28 से वार्ड पार्षद हैं. इस बार इनको चुनौती देने के लिए उनके वार्ड से कोई नहीं आया है, लेकिन उनको चुनौती दूसरे वार्ड से आये तीन प्रत्याशियों ने दी है.
इस बार वार्ड 28 में विनय पप्पू के अलावा कदमकुआं वार्ड 38 की पल्लवी कुमारी, दक्षिणी मंदिरी वार्ड 26 की किश्वर देवी और अदालतगंज वार्ड 21 हब्बीबुल रहमान ने नामांकन किया है. विनय निगम की राजनीति में एक मंजे-मंजाये चेहरे के रूप में जाने जाते हैं, पर इस बार बाहरी उम्मीदवार उन्हें चुनौती देनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version