राजवंशी नगर अस्पताल में भी स्पाइन सर्जरी

स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव को दी मंजूरी पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाद अब पटना के राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल में भी स्पाइन सर्जरी की सुविधा मिलेगी. अस्पताल प्रशासन के भेजे गये प्रस्ताव पर स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी मिल गयी है. इसके लिए अस्पताल को सुपरस्पेशियलिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 5:43 AM
स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाद अब पटना के राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल में भी स्पाइन सर्जरी की सुविधा मिलेगी. अस्पताल प्रशासन के भेजे गये प्रस्ताव पर स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी मिल गयी है. इसके लिए अस्पताल को सुपरस्पेशियलिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है. हालांकि, स्पाइन सर्जरी की सुविधा आइजीआइएमएस में भी है लेकिन राजवंशी नगर अस्पताल में इलाज नि:शुल्क होगा.
वहीं हड्डी से संबंधित स्पाइन की सर्जरी शुरू होने से अब पटना व आसपास के लोगों को ऑपरेशन की वेटिंग से छुटकारा मिलेगा. पहले स्पाइन सर्जरी के इलाज के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इससे गरीब मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. अब यह समस्या ऐसे लोगों को नहीं होगी.
क्या है स्पाइन, कैसे होता है इलाज : एनएमसीएच के हड्डी रोग विभाग व स्पाइन विशेषज्ञ डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि स्पाइन सिर के नीचे शरीर के बीचों बीच हड्डी होती है, जिसे आम भाषा में रीढ़ की हड्डी कहाजाता है. इन्हीं के बीच दिमाग की नस नीचे तक जाती है, जो स्पाइनल काॅर्ड है. कमर, गरदन, हाथ-पैर की हड्डी का टूटना, लकवा, रीढ़ की हड्डी का टीबी, डिस्क की बीमारियां, स्पाइनल ट्यूमर, कैंसर, पैरों में झनझनाहट, सुन्न पड़ना, काइफोसिस आदि बीमारियां आम हैं.
मरीजों को मिलेगी नि:शुल्क सुविधा
राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल में स्पाइन सर्जरी सुविधा मरीजों को मिलेगी, इसकी तैयारी की जा रही है. मरीजों को यहां नि:शुल्क सुविधा मिलेगी. विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगायी जायेगी, ताकि मरीजों का इलाज बेहतर हो सके.
डॉ एचएन दिवाकर, डायरेक्टर राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल

Next Article

Exit mobile version