Advertisement
20 तक होगी स्कूलों में 11वीं-12वीं की पढ़ाई
पटना : मौसम में बदलाव के कारण गरमी छुट्टी का समय भी बदल गया है. जूनियर क्लास के लिए स्कूलों को 14 मई से ही बंद किया जा रहा है. पर जिलाधिकारी के आदेश पर तमाम जिला शिक्षा कार्यालयों ने 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए गरमी की छुट्टी के समय को आगे […]
पटना : मौसम में बदलाव के कारण गरमी छुट्टी का समय भी बदल गया है. जूनियर क्लास के लिए स्कूलों को 14 मई से ही बंद किया जा रहा है. पर जिलाधिकारी के आदेश पर तमाम जिला शिक्षा कार्यालयों ने 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए गरमी की छुट्टी के समय को आगे बढ़ा दिया है.
स्कूलों में अब 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 20 मई तक चलेंगी. 22 मई से इनकी छुट्टी की घोषणा की गयी है. ज्ञात हो कि कई स्कूलों ने सीनियर क्लास के लिए समय बढ़ाने का आग्रह जिलाधिकारी से किया था. यह आदेश सरकारी और प्राइवेट स्कूल दोनों के लिए लागू रहेगा.
जिसकी जो पसंद, उसे दें वैसी शिक्षा : पहली बार गरमी छुट्टी के दौरान स्कूलों में 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए हॉबी क्लासेज चलाये जायेंगे. इस दौरान विद्यार्थियों की पसंद के अनुसार हॉबी क्लासेज स्कूल में चलेंगे.
इसके लिए स्कूलों को योजना बनाने को कहा गया है. छात्रों से सारी जानकारी लेने के बाद स्कूल उस अनुसार क्लासेज को डिवाइड करेगा. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से इस संबंध में स्कूलों काे कई निर्देश दिये गये हैं. हाॅबी क्लास चलाने में छात्रों की पसंद का ख्याल रखना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement