आज से मिलेगा एलइडी पंखा और टयूबलाइट
पटना : गुरुवार से लोगों को कम बिजली खपत वाला फाइव स्टार पंखा और एलइडी टयूब मिलने लगेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव इसे बिक्री के लिए जारी करेंगे. अधिवेशन भवन में इसके लिए समारोह का आयोजन किया गया है. एक उपभोक्ता को दो पंखा और पांच ट्यूबलाइट तक मिलेगा. अभी […]
पटना : गुरुवार से लोगों को कम बिजली खपत वाला फाइव स्टार पंखा और एलइडी टयूब मिलने लगेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव इसे बिक्री के लिए जारी करेंगे.
अधिवेशन भवन में इसके लिए समारोह का आयोजन किया गया है. एक उपभोक्ता को दो पंखा और पांच ट्यूबलाइट तक मिलेगा. अभी तक राज्य में उपभोक्ताओं को रियायती दर पर एलइडी बल्व ही मिल रहा था. फाइव स्टार पंखे की कीमत 1150 रुपये रखी गयी है. इस पर दो साल की वारंटी है. इसके तकनीकी रूप से सही बनाया गया है. ट्यूबलाइट पर तीन साल की वारंटी है और इसकी कीमत 230 रुपये रखी गयी है.