BPSC :परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर तैयार, पीटी-मेंस से लेकर अंतिम रिजल्ट तक का समय तय
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के तर्ज पर अपनी परीक्षाओं का वािर्षक कैलेंडर तैयार कर लिया है. अब हर वर्ष बीपीएससी की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन जून महीने में जारी होगा. इसकी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) सितंबर महीने में आयोजित की जायेगी, जबकि अगले साल जुलाई में […]
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के तर्ज पर अपनी परीक्षाओं का वािर्षक कैलेंडर तैयार कर लिया है. अब हर वर्ष बीपीएससी की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन जून महीने में जारी होगा. इसकी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) सितंबर महीने में आयोजित की जायेगी, जबकि अगले साल जुलाई में अंतिम रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जायेगा.
यानी 13 महीने में भरती प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. परीक्षा कैलेंडर के अनुसार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विभिन्न विभागों से 30 अप्रैल तक अधियाचना मांगी जायेगी.
इसी प्रकार बिहार न्यायिक सेवा (असैनिक न्यायाधीश कनीय कोटि) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विभाग से 30 जनवरी तक अधियाचना ली जायेगी. मार्च में इसका विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा.
संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा
जून विज्ञापन
सितंबर प्रारंभिक परीक्षा
अक्तूबर पीटी का रिजल्ट
जनवरी मुख्य परीक्षा
अप्रैल मेंस का रिजल्ट
जून इंटरव्यू
जुलाई अंतिम रिजल्ट
बिहार न्यायिक सेवा
मार्च विज्ञापन
जून प्रारंभिक परीक्षा
अगस्त पीटी का रिजल्ट
नवंबर मुख्य परीक्षा
फरवरी मेंस का रिजल्ट
अप्रैल इंटरव्यू
जून अंतिम रिजल्ट
60वीं-62वीं पीटी का रिजल्ट जल्द
60वीं-62वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है.यह परीक्षा इस साल 12 फरवरी को हुई थी. बीपीएससी ने सात अप्रैल को इसका मॉडल उत्तर वेबसाइट पर जारी कर 24 अप्रैल तक इस पर आपत्ति मांगी थी. सूत्रों के अनुसार परीक्षार्थियों ने छह प्रश्नों के मॉडल उत्तर पर सवाल उठाये हैं. इन आपत्तियों के अनुसार जांच करा कर रिजल्ट इसी माह जारी कर िदया जायेगा. वहीं, 56वीं-59वीं मेंस का रिजल्ट अब तक लंबित है, जबकि यह परीक्षा पिछले साल जुलाई में ही हुई थी.