बड़े शराब माफिया को पकड़ें उनकी सभी संपत्ति जब्त करें : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री बोले : शराबबंदी को लेकर कोई कोताही बरदाश्त नहीं पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को शराबबंदी को लेकर सभी कमिश्नर, जोनल आइजी, डीआइजी, डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. करीब सवा तीन घंटे तक चली बैठक में उन्होंने दो टूक कहा कि शराब की तस्करी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 6:25 AM
मुख्यमंत्री बोले : शराबबंदी को लेकर कोई कोताही बरदाश्त नहीं
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को शराबबंदी को लेकर सभी कमिश्नर, जोनल आइजी, डीआइजी, डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. करीब सवा तीन घंटे तक चली बैठक में उन्होंने दो टूक कहा कि शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
शराबबंदी को लेकर ठीक वैसे ही ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है, जैसी शुरुआत में हुई थी. उन्होंने बड़े शराब माफियाओं को पकड़ने और उनकी संपत्ति जब्त करने की पहल करने का निर्देश दिया और कहा कि जिलों से लेकर मुख्यालय तक सभी स्तरों पर कार्रवाई की निरंतर मॉनीटरिंग और हर सप्ताह समीक्षा की जाये.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी कानून लागू हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया, अब तक तो इसका असर पूरी तरह से दिखने लगना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सभी जोनल आइजी प्रत्येक सप्ताह कार्रवाई की समीक्षा करें. जिला स्तर पर भी की गयी कार्रवाई की प्रत्येक सप्ताह मॉनीटरिंग की जाये. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय के स्तर पर भी आला अधिकारियों को कार्रवाई की निरंतर मॉनीटरिंग करने की बात कही. शराब की होम डिलेवरी जैसी घटनाओं पर पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि इसे तुरंत बंद करने के लिए कार्रवाई शुरू करें.
सीएम ने पूछा- क्यों नहीं पकड़े गये बड़े तस्कर
मुख्यमंत्री ने इस बात पर नाराजगी जतायी कि इतने दिनों में अब तक कोई बड़ा माफिया या शराब तस्कर क्यों नहीं पकड़ा गया है. उन्होंने इस मामले में बड़े माफियाओं और सरगनाओं को पकड़ने के लिए खासतौर से पहल करने का निर्देश दिया और कहा कि इसके लिए एक नयी और ठोस रणनीति तैयार करके कार्रवाई की जाये.
शहरों में शराब की अवैध सप्लाइ के सभी मुख्य स्रोतों को रोकने पर खासतौर से फोकस किया जाये. शहरों में सप्लाइ बंद होने पर ग्रामीण इलाके में इसकी सप्लाइ खुद बंद हो जायेगी. शराब की तस्करी में मुख्य रूप से चार प्वाइंट तस्कर या लानेवाले, जमा या संग्रह करनेवाले, बेचने या सप्लाइ करनेवाले और पीनेवाले हैं. इन सभी पर नकेल कसने के लिए डीएम और एसपी संयुक्त रूप से कार्रवाई करें. चारों प्वाइंट को फोकस करते हुए इनसे जुड़ी सूचना एकत्र करें और फिर गहन छापेमारी करें. आम लोगों से भी इस मामले में सूचनाएं एकत्र करें, ताकि हर स्तर पर नकेल कसी जा सके.
तस्करों की संपत्ति जब्त करने की करें पहल
सीएम ने कहा कि शराबबंदी कानून के अंतर्गत जितने भी शराब तस्कर या माफिया पकड़े जाते हैं, उनकी तमाम संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाये. वाहन से लेकर अन्य सभी संपत्ति जब्त की जाये.
इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि शराबबंदी कानून में जो पकड़े जाते हैं, उनकी जमानत किसी सूरत में नहीं हो. अगर कोई जमानत पर छूट कर आया है, तो उस पर कड़ी नजर रखें कि वह अभी क्या कर रहा है. कहीं वह जमानत की शर्तों को तो नहीं तोड़ रहा या फिर से इस धंधे में संलिप्त तो नहीं हो गया. आदत से बाज नहीं आनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी पीके ठाकुर, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार व सचिव मनीष वर्मा, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक राज, एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल, आइजी (इओयू) जितेंद्र सिंह गंगवार, आइजी (मुख्यालय) पारसनाथ समेत अन्य सभी अधिकारी मौजूद थे.
िजलों में पूरे सिस्टम को ठीक कीजिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी अधिकारी या अन्य कर्मियों की मिलीभगत सामने आती है, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, सारण समेत ऐसे अन्य जिलों के डीएम-एसपी को खासतौर से सचेत करते हुए कहा कि पूरा सिस्टम ठीक कीजिए, किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. तस्करी पर नकेल कसने के लिए खासतौर से कार्रवाई करें. इसके अलावा सीमावर्ती जिलों के डीएम-एसपी को भी खासतौर से अलर्ट रहने और तस्करी पर नकेल कसने का निर्देश दिया.
हाजीपुर : वैशाली जिले के सात थाना क्षेत्रों में पकड़ी गयी पौने तीन करोड़ से अधिक कीमत की शराब पर बुधवार को बुलडोजर चला कर नष्ट किया गया. सुबह 11 बजे दिग्धी स्थित पुलिस लाइन में डीएम रचना पाटील, एसपी राकेश कुमार, सदर एसडीओ रवींद्र कुमार और एएसपी राशिद जमां सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 1954 कार्टन में रखी गयी 17 हजार 430 लीटर शराब को नष्ट किया गया.
इसकी कीमत दो करोड़ 81 लाख रुपये बतायी गयी है. परिसर में रोलर चला कर उसे नष्ट किया गया.यह शराब जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियों पर बरामद की गयी थी. मालूम हो कि मंगलवार को पटना के दानापुर में करीब एक करोड़ की अंगरेजी शराब को इसी तरीके से नष्ट किया गया था.

Next Article

Exit mobile version