योगीपुर से छात्र का अपहरण

पटना : बेगूसराय के डंगरी मोहनपुर का रहने वाला छात्र राहुल कुमार (19 वर्षीय) का अपराधियों द्वारा अगवा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में राहुल के बड़े भाई धर्मवीर ने गुरुवार को एसएसपी मनु महाराज को लिखित शिकायत की. इसके बाद एसएसपी ने सदर डीएसपी पीके मंडल को पत्रकार नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 5:54 AM
पटना : बेगूसराय के डंगरी मोहनपुर का रहने वाला छात्र राहुल कुमार (19 वर्षीय) का अपराधियों द्वारा अगवा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में राहुल के बड़े भाई धर्मवीर ने गुरुवार को एसएसपी मनु महाराज को लिखित शिकायत की. इसके बाद एसएसपी ने सदर डीएसपी पीके मंडल को पत्रकार नगर थाने में मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
धर्मवीर ने लिखित शिकायत में अपने ही गांव के दो परिचित अवनीश कुमार व बालकृष्ण सिंह पर शक जाहिर किया है. धर्मवीर अपने भाई के गायब होने के बाद से दहशतजदा है और अनहोनी को लेकर आशंकित है. धर्मवीर ने बताया कि बहुत पहले उसके दादा व बड़े चाचा की बेगूसराय में ही डकैती के दौरान हत्या कर दी गयी थी. एक माह पहले अवनीश को बालकृष्ण ने बताया था कि ये लोग आगे बढ़ रहा है, फिर से सबक सिखाना पड़ेगा. इसी बीच उसका भाई राहुल अचानक ही लापता हो गया.
जिस कारण उन दोनों पर ही शक जा रहा है. अगर उन लोगों का कॉल डिटेल्स निकाला जाये तो उसके भाई के संबंध में जानकारी मिल सकती है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सदर डीएसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
आठ मई को निकला था घर से, फिर वापस नहीं लौटा : राहुल अपने भाई धर्मवीर व अन्य के साथ पत्रकार नगर थाने के योगीपुर शिवमंदिर के पास किराये का कमरा लेकर काफी दिनों से रह रहा है. वह प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता था.
राहुल आठ मई की अहले सुबह मॉर्निंग वाक के लिए निकला, लेकिन अपना मोबाइल साथ में नहीं ले गया. इसके बाद जब वह नहीं लौटा तो उसके भाई ने नौ मई को पत्रकार नगर थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज करा दिया.
अचानक ही उसे अवनीश द्वारा कही गयी पुरानी बातें याद आयीं और उसे अवनीश व बालकृष्ण पर शक हुआ. इसलिए, वह गुरुवार को एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंच गया और भाई के अपहरण होने की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version