1800 बोतल विदेशी व 1005 लीटर देशी शराब बरामद

पटना : पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत शराब के खिलाफ अभियान चलाया और पटना जिले के 39 थाना क्षेत्रों से 24 घंटे के अंदर 157 शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन लोगों के पास से 1005 लीटर देशी शराब व 1800 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. इन शराब माफियाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 5:58 AM
पटना : पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत शराब के खिलाफ अभियान चलाया और पटना जिले के 39 थाना क्षेत्रों से 24 घंटे के अंदर 157 शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन लोगों के पास से 1005 लीटर देशी शराब व 1800 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है.
इन शराब माफियाओं के पास से एक नैनो ओला कार, एक सेंट्रो कार व एक पिकअप वैन जब्त किया गया. पकड़े गये सभी को एसएसपी कार्यालय लाया गया, जहां डीएम संजय अग्रवाल भी पहुंचे.
बेऊर में बरामद हुई 52 कार्टन विदेशी शराब : बेऊर व परसा बाजार के सीमा क्षेत्र कुरथौल से पहले एक पिकअप वैन पर लोडेड 52 कार्टन रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब बरामद की गयी. इसके साथ ही पुलिस ने एक नैनो ओला कार और दो मोटर साइकिल पर सवार चार धंधेबाजों को पकड़ लिया. गिरफ्तार लोगों में परसा बाजार निवासी राजीव कुमार, शिवपुरी गर्दनीबाग निवासी शशि कुमार, चितकोहरा निवासी मुनचुन और सिनोद कुमार हैं.
डीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि शराब माफियाओं की संपत्ति को जब्त करने के लिए कार्रवाई की जायेगी. स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी जायेगी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा. सभी डीएसपी व थानाध्यक्षों को अभियान चलाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिये जा चुके हैं.
यहां सबसे ज्यादा गिरफ्तारी :
बिहटा से 30 लोग गिरफ्तार.
धनरूआ से 18 लोग गिरफ्तार.
पाटलिपुत्र से 16 लोग गिरफ्तार.

Next Article

Exit mobile version