पटना : यूपी के साइक्लोनिक सिस्टम का इफेक्ट अगले दो दिनों तक इस्ट व साउथ बिहार में दिखेगा. इन इलाकों में गरज के साथ बारिश व आंधी की संभावना है. लेकिन, पटना में बारिश की उम्मीद काफी कम है. राजधानी का अधिकतम तापमान हर दिन एक से दो डिग्री बढ़ेगा.
15 मई तक पटना व गया में अधिक गरमी लगेगी. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री, गया का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री व पूर्णिया का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यूपी के मौसम का इफेक्ट अभी बिहार के कई जिलों में है. इस कारण गुरुवार की सुबह में बांका व भागलपुर के तरफ आंधी-पानी आयी थी. पटना के लोगों की परेशानी बढ़ेगी, क्योंकि यहां के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.