profilePicture

पीएमसीएच को मिलेंगी 180 नर्सें, 23 से इंटरव्यू

पटना : पीएमसीएच में 180 नर्सों की बहाली की जायेंगी. 23 मई से बहाली के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी, जो 25 मई यानी तीन दिनों तक चलेगी. यह इंटरव्यू ऑल इंडिया स्तर पर होगा. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद का कहना है कि अस्पताल के अधिकतर वार्डों में नर्सों की कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 6:00 AM
पटना : पीएमसीएच में 180 नर्सों की बहाली की जायेंगी. 23 मई से बहाली के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी, जो 25 मई यानी तीन दिनों तक चलेगी. यह इंटरव्यू ऑल इंडिया स्तर पर होगा.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद का कहना है कि अस्पताल के अधिकतर वार्डों में नर्सों की कमी है. इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था. प्रस्ताव पर अमल के बाद इंटरव्यू के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. जुलाई तक सभी वार्डो के लिए नर्सों को ज्वाइन करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version