लालू के मॉल की मोदी ने की केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से शिकायत

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद परिवार के बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल के पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर अवैध निर्माण की केद्रीय पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में शिकायत की है. उन्होंने मंत्रालय के संयुक्त सचिव को ज्ञापन देकर कहा कि पिछले एक साल से पर्यावरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 6:20 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद परिवार के बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल के पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर अवैध निर्माण की केद्रीय पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में शिकायत की है. उन्होंने मंत्रालय के संयुक्त सचिव को ज्ञापन देकर कहा कि पिछले एक साल से पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के बिहार के सबसे बड़े मॉल का निर्माण चल रहा है.
उपमुख्यमंत्री के बड़े भाई तेजप्रताप के वनमंत्री होने के कारण राज्य सरकार प्राथमिकी दर्ज कर निर्माण रोकवाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकार निर्माण रुकवाने में विफल रहा है. ऐसे में केंद्रीय प्राधिकार सार्थक हस्तक्षेप कर कार्रवाई करे.
सुशील मोदी ने कहा कि 750 करोड़ की लागत से 7.66 लाख वर्गफुट के विशाल मॉल के निर्माण की अनुमति राज्य प्राधिकार से नहीं ली गयी है, जबकि दो लाख वर्गफुट से अधिक के निर्माण के लिए पर्यावरण क्लीयरेंस लेना अनिवार्य है.
उपमुख्यमंत्री के मॉल का निर्माण पिछले एक साल से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन कर राज्य पर्यावरण प्राधिकार के चेयरमैन रमेश चंद सिन्हा की मिलीभगत से किया जा रहा है, क्योंकि लालू प्रसाद ने 10 साल तक उन्हें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बना कर रखा था. अब नियम का उल्लंघन होने के बाद राज्य प्राधिकार को पर्यावरण क्लीयरेंस देने का अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि छोटे भाई उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के मॉल के अवैध निर्माण को बड़े भाई वन मंत्री तेज प्रताप यादव का संरक्षण मिला हुआ है. केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय से सुशील मोदी ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज कर मॉल के निर्माण को रोकवाने और दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version