पक्षपात न करे केंद्र, बिहार का हो रहा नुकसान : तेजस्वी

पटना : ऊर्जा विभाग के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में भी केंद्र बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. यह नहीं होना चाहिए. पक्षपात न हो. इससे किसी नेता या सरकार का नुकसान नहीं, बल्कि राज्य व देश का नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 6:24 AM
पटना : ऊर्जा विभाग के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में भी केंद्र बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. यह नहीं होना चाहिए. पक्षपात न हो. इससे किसी नेता या सरकार का नुकसान नहीं, बल्कि राज्य व देश का नुकसान होता है.
उन्होंने कहा कि बिजली 24 घंटे रहे यह सभी की इच्छा है और ऊर्जा विभाग इस पर लगा रहता है. 2018 तक हर घर में बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी. जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागंठबंधन को बहुमत दिया है. उसे हम टूटने नहीं देंगे. उसे ऊंचाइयों तक ले जायेंगे औरजो पूछते थे बिजली आयी उन्होंने ही दिया हमें
पुरस्कार : विजेंद्र यादव
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में आकर जो पूछते थे कि बिजली आयी..उन्होंने ही बिजली के क्षेत्र में नालंदा को पुरस्कार दिया. बिहार में लागू बिजली दर को भी केंद्र की ओर से तारीफ मिली है.
केंद्र सरकार ने ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में बिहार का प्रेजेंटेशन करवाकर उसे पूरे देश में लागू करने को कहा है. केंद्र ने नेशनल टैरिफ एक करने का प्रस्ताव भी माना. उन्होंने कहा कुछ लोग आजकल अपनी बिजली की बात उठाते हैं. झारखंड बंटवारा के समय बिहार में 440 यूनिट की बिजली ही रह गयी थी और बिहार में 4100 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. जो लोग अपनी बिजली की बात कर रहे हैं उन्हें इस साल के अंत तक असर दिखाई देने लगेगा.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली की स्थिति ऐसी हो जायेगी कि मुख्यमंत्री को किसी सभा में यह नहीं कहना होगा कि बिजली में सुधार नहीं हुआ तो वोट मांगने नहीं आयेंगे.
बिहार का हर घर रोशन होगा. साथ ही बिहार अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल होगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार ऊर्जा रैंकिंग में 35वें स्थान से 17वें स्थान पर आ गया है. ऐसे में जब अगली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी चुनाव प्रचार में आयेंगे तो बिजली का मुद्दा नहीं उठायेंगे.

Next Article

Exit mobile version