14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू की बढ़ी मुश्किलें, मुखौटा कंपनियों के जरिये बेटी के नाम दिल्ली में खरीदी करोड़ाें की प्रॉपर्टी

नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवकीमुश्किलेंकमहोती नहींदिख रहीहैं. चैनल टाइम्स नाउनेलालूप्रसाद कीबेटी एवं राज्यसभा सांसद मीसाभारती की प्रॉपर्टी को लेकर नया खुलासा किया है. जिसमें दिल्ली में लालू यादव के परिवार के कुछसदस्योंद्वारा मुखौटा कंपनियों के जरिए बहुत ही कम दाम में करोड़ों की प्रापर्टी खरीदेजानेकी बातबतायीजारहीहैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह काम संदेहास्पद […]

नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवकीमुश्किलेंकमहोती नहींदिख रहीहैं. चैनल टाइम्स नाउनेलालूप्रसाद कीबेटी एवं राज्यसभा सांसद मीसाभारती की प्रॉपर्टी को लेकर नया खुलासा किया है. जिसमें दिल्ली में लालू यादव के परिवार के कुछसदस्योंद्वारा मुखौटा कंपनियों के जरिए बहुत ही कम दाम में करोड़ों की प्रापर्टी खरीदेजानेकी बातबतायीजारहीहैं.

रिपोर्ट के मुताबिक यह काम संदेहास्पद कंपनियों के शेयर खरीदने और बेचने की आड़ में किया गया. इन आरोपों के घेरे में लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारतीकेसाथउनके दामाद शैलेश कुमार हैं. जिनकेद्वारा राजधानी दिल्ली में एक करोड़ 41 लाख रुपये में खरीदीगयी संपत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

टाइम्स नाउकीओर से मौजूद दस्तावेजों के मुताबिक दावा किया गया है कि मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार ने दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के नजदीक बिजवासन में एक फार्महाउस सिर्फ 1.41 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इस इलाके में कई अमीर और प्रभावशाली लोगों की संपत्तियां हैं. इसके अलावा मीसा भारती और उनके पति ने सैनिक फार्म्स में भी एक फॉर्महाउस खरीदा. इसके खरीदेजाने की प्रक्रिया भी संदेहास्पदबतायीगयी है. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के रेकॉर्ड के मुताबिक, मीसा और शैलेश कम से कम चार प्राइवेड लिमिटेड कंपनियों के डायरेक्टर हैं.

लालू के मॉल की मोदी ने की केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से शिकायत

रिपोर्ट के मुताबिकइनमामलों पर प्रतिक्रियादेतेहुए राजद प्रवक्ता मनोज झा ने इमेल पर जवाब भेजा. जिसमेंकहागया है कि इसमें गैरकानूनी क्या है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, हमें सुपारी पत्रकारिता के तहत फंसाया जा रहा है, जिसका मकसद विपक्ष छवि को खराब करना और उसकी आवाज को दबाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें